शिवमठ आश्रम,गाड़ोदा,एक परिचय:-महंत महावीर यति महाराज

 शिवमठ आश्रम,गाड़ोदा(सीकर)-एक परिचय :-महंत महावीर यति महाराज(गुलाबयति आश्रम गाड़ोदा):-

राजस्थान के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील में ग्राम गाडोदा का इतिहास अपने आप मे गौरवमय रहा है। जो नेछवा से लक्ष्मणगढ़ के मध्य अवस्थित है।


 जिसमे गढ़,क्षेत्रपाल महाराज,शिवमठ आश्रम,श्रीकृष्ण गोपालक गौशाला मुख्य स्थल है। वर्तमान समय मे यूट्यूब पर शेखावाटी के लोकप्रिय कॉमेडियन बनवारीलाल गोस्वामी का सम्बंध ग्राम गाड़ोदा से ही है। वर्तमान में शिवमठ आश्रम गाड़ोदा के महंत महावीरयति जी महाराज ने आश्रम से जुड़ी जानकारी नेछवा हलचल के माध्यम से साझा की ।शिवमठ आश्रम की स्थापना आज से 350 वर्ष पूर्व हुई।पुष्कर के पोकरयति महाराज ने आश्रम की स्थापना की ओर गाँव मे खेजड़ी के वृक्ष के निचे गहन तपस्या की जिससे शीतला माता के वरदान दिया की गाड़ोदा गाँव मे कभी भी माता(बोदरी)नही निकलेगी,केवल खेजड़ी की परिक्रमा लगाने से ही बिमारी दूर हो जायेगी।शिवमठ आश्रम की संत परम्परा में बालयति महाराज,गुलाबयति महाराज,मोहनयति महाराज के बाद महावीरयति महाराज का निर्वाह कर रहे है।महावीर सिंह का जन्म चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के ग्राम मलसीसर में हुआ।इनकी प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर और स्नातक लक्ष्मणगढ़ में हुई।बचपन से ही संतो का आशीर्वाद इनको मिलता रहा।मोहनयति महाराज के आकस्मिक देवलोकगमन के कारण महावीर सिंह को संत परम्परा के अनुसार महंत महावीरयति महाराज नाम मिला।इनके सानिध्य में आश्रम का जीर्णोद्धार,श्रीकृष्ण गोपालक गोशाला,शिवमठ उद्यान का विकास हुआ। वर्तमान में राजस्थान सरकार के बजट 2021 में गुलाबयति आश्रम गाड़ोदा को विकास के लिये अनुदान मिला है।महाराजश्री ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की भूरि भूरि प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ