ग्राम पंचायत सुतोद में कोविड टीकाकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन
नेछवा/ कोविड वेक्सिनेशन अभियान में 45 वर्ष के सभी नागरिकों को टीकाकरण से जोड़ने हेतु सरपंच रणजीत सिंह गोदारा की अध्यक्षता व पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश नारनोलिया के सानिध्य में ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचायत प्रभारी एवं प्रधानाचार्य मांगीलाल शर्मा ने बताया कि निर्धारित आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोविड टीकाकरण से जोड़ने व जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य,शिक्षा,पंचायतीराज व महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त कार्यशाला में वार्ड वार टीमो का गठन किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह गोदारा ने सभी टीम प्रभारियों से घर -2 सम्पर्क कर टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा कोरोना के सम्बंध में राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो की शत प्रतिशत पालना करने व सावधानी रखने के लिए प्रतिबद्ध रहने की अपील की। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश नारनोलिया ने महिलाओं को कोरोना के प्रभाव व बचाव की जानकारी देने व टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,महिला अध्यापिकाओं व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को विशेष प्रयास करने पर बल दिया। कार्यशाला को स्काउट मास्टर रिछपाल सिंह,हजारी लाल, प्रधानाध्यापक मदनलाल एवं संस्कृत शिक्षा के सोहनलाल ने सम्बोधित किया। कार्यशाला में ग्राम सेवक बनवारीलाल,पंचायत सहायक राजकुमार,कन्हैयाल शर्मा व अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ