नेछवा पंचायत द्वारा कोरोना जागरूकता का प्रसार

 नेछवा पंचायत द्वारा कोरोना जागरूकता का प्रसार


नेछवा/ कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण के लिये ग्रामीणों में चल रही जागरूकता के अंतर्गत नेछवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेछवा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र से जागरूकता वैन को रवाना किया।कोरोना के सम्बंध व जागरूकता बढ़ाने,लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने का संदेश गली और मुख्य बाज़ारो में पचार प्रसार किया गया और पालना न करने वालो के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी।इस अवसर अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेशाराम जाखड़,सरपंच प्रतिनिधि प्रहलादराय अग्रवाल,पंचायत सहायक राजेन्द्र मंडीवाल,बेगराज मुंडोतिया उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ