नेछवा कोविड केयर सेंटर का हुआ शुभारम्भ
नेछवा।शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के अथक प्रयासों से नेछवा में कोविड केयर सेंटर का आधिकारिक शुभारम्भ हुआ।विगत कुछ दिनों पहले लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड अधिकारी कुलराज मीणा के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया था।नेछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. कुलदीप महला ने बताया कि शिक्षा मंत्री पलसाना में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन एवम सरकारी कार्य मे व्यस्तता के कारण नेछवा नही आ सके।लैकिन आगामी दिनों में नेछवा की जनता की कुशलक्षेम जानने नेछवा आयेगे और कोविड केयर सेन्टर का अवलोकन करेंगे।डॉ. महला ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर वो सभी सुविधाएं है जो एक सेंटर में होनी चाहिये।इस अवसर पर डॉ. कुलदीप महला, नेछवा उप तहसीलदार जगदीश प्रसाद देवल,विकास अधिकारी अर्चना मौर्य,अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेशा राम, डॉ.हिमांसु लंबोरा,इंटक कांग्रेस जिलाध्यक्ष व सेवादल जिला प्रवक्ता इश्लामुद्दीन खोखर,नेछवा सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद राय अग्रवाल,ग्राम विकास अधिकारी गोपालराम चौधरी, नेछवा पटवारी विकास कुमार महला,राजकुमार कंपाउंडर, सीताराम जाखड़, बेगराज मुंडोतिया उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ