श्री जी सेल्स मोबाईल प्रतिष्ठान का शुभारंभ
नेछवा। नेछवा में पंजाब नेशनल बैंक के सामने श्री जी सेल्स प्रतिष्ठान का नेछवा बड़े मंदिर के महंत ईशरदास महाराज ने फीता काटकर शुभारंभ किया।भवानी सिंह शेखावत ने बताया की मोबाईल सेट,मोबाईल रिचार्ज,सिम कार्ड,टेम्परेट ग्लास,कॉम्बो ग्लास,मोबाईल एसेसरीज, बजाज फाइनेंस के द्वारा शुन्य प्रतिशत ब्याज पर आसान किश्तो में मोबाईल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर जग्गुदास महाराज कुमास जागीर,प्रियशारण झिलमिल,इश्लामुद्दीन खोखर,हनुवंत सिंह,रेवंतसिंह,उम्मेद खान,विनोद बगड़िया, दिलीप सिंह बड़ागांव,सीताराम जाखड़,सियान सिंह गनेड़ी, रमेश खंडेलवाल,अजय कुमावत,नेछवा सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद राय अग्रवाल,उपसरपंच अनिल पुजारी,भाजपा नेछवा मंडल उपाध्यक्ष टवर सिंह शेखावत,पूर्व भाजपा मंडल ब्लॉक नेछवा अध्यक्ष श्याम लाल सोनी,महेश मोर,जितेन्द्र सिंह शेखवात पंचायत समिति सदस्य के अलावा आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ